मऊ :
जो विकास को रोकने का कार्य करते हैं उनको वोट मत दीजिए : ऐ के शर्मा।।
दो टूक : प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद मऊ सोनी धापा इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था। जिसमें आज तीसरे दिन .मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश श्री ए.के. शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, दिव्यांग विभाग, कौशल विकास विभाग, आईटीआई, सेवायोजन विभाग, औषधि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की के इंस्टाल लगाए गए एवं पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से लोगों ने प्रतिभाग किया तथा प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन, की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। मा. मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाए गए हैं एवं उनके विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए योजना का लाभ दिया जा रहा है। मा. मंत्री जी ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपने प्रत्यक्ष रूप देखने की बात कहूं तो सबसे अच्छा कार्यक्रम मऊ जनपद में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण, महाकुंभ पर आधारित नृत्य एवं पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को मैं काफी सराहना करता हूं। माननीय मंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद यह 8 वर्ष सुशासन का काल है। यह एक स्वर्ण काल है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश जो पहले एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। आज वह उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डिजिटल उत्तर प्रदेश, औद्योगिक क्रांति के उत्तर प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश लाखों करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि बिना एक रुपए के लीकेज का देने वाला राज्य जाना जा रहा है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं पूरे देश की बात कहूं तो हमारा देश वह देश नहीं है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री बाकी देश के नेताओं के पीछे खड़े होते थे। अब अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री के पीछे खड़े होते हैं। पूरे देश में हमारे देश का नाम रोशन करने के लिए भारत के नागरिकों को गौरवान्वित करने के लिए मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रणाम करता हूं। माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में मऊ जिले में लगभग 4000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। उसमें 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं नगर विकास विभाग की है। वर्ष 2022-23 में 222 करोड़ 2023-24 में 332 करोड़ एवं 2024-25 में 363 करोड रुपए की परियोजनाएं नगर विकास विभाग की तरफ से स्वीकृत हुई है। बिजली विभाग के बारे में चर्चा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि विद्युत विभाग में जितना कार्य हुआ है उसका हिसाब करना मुश्किल है।पिछले 3 साल में लगभग 5200 करोड रुपए का कार्य केवल बिजली विभाग में हुआ है। पूरे प्रदेश में मऊ एवं नोएडा को स्पेशल काम दिया गया था वह सारे के सारे काम पूरे किए गए हैं। शहरी विस्तार में लगभग 18000 लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है और ग्रामीण क्षेत्र में 31000 लोगों को आवास दिया गया है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे-छोटे रेहड़ी, पटरी के लगभग 15 हजार व्यापारियों को लोन एवं अन्य सहायता दी गई है। महाकुंभ के आयोजन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सेटेलाइट के माध्यम से अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने फोटो ली जिसमें उसने कहा कि अंतरिक्ष से ली गई हुई पूरी पृथ्वी पर सबसे चमकती हुई जगह महाकुंभ थी। माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं सभी मुस्लिम भाइयों से कहता हूं कि आप सभी विकास को, तरक्की को वोट दीजिए जो हमारे आपके विकास को रोकने का कार्य करते हैं उनको वोट मत दीजिए। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के आज अंतिम दिन आए हुए सभी लोगों का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं जिला अध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया गया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ओडीओपी योजना के तहत टूल किट, आयुष्मान कार्ड, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र, चाबी चेक आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।