मऊ :
बेटे को ढूंढने गए पिता की सड़क दुघर्टना में मौत,घर में मचा हड़कंप।।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नवीन सब्जी मंडी के पास बुधवार की दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर से बाइक सवार द्वारिका चौहान उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतालप भेजवाया।
विस्तार:
बताते चलें कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के देवदह निवासी द्वारिका चौहान पुत्र हरिचंद चौहान उम्र 58 का लड़का दशरथ चौहान उम्र 18 वर्ष पिछले छः माह से गायब हो गया था। बेटा दशरथ को ढूंढने द्वारिका अपने साला लालचंद चौहान निवासी खराड़गाडी थाना हलधरपुर के साथ बाइक से गोरखपुर गया था। बुधवार की दोपहर गोरखपुर से लड़के को खोजबीन कर घर लोटते समय द्वारिका चौहान पुत्र हरिचंद चौहान निवासी देवदह थाना हलधरपुर व उसका साला 30 वर्षीय लालचंद चौहान पुत्र डगराज चौहान निवासी खडारगाडी थाना हलधरपुर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बेकाबू ट्रक ने द्वारिका व साले लालचंद को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जिसके दौरान द्वारिका चौहान उम्र 58 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक पर सवार लालचंद चौहान भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस भेज दिया।घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी बेचनी व तीन बेटियां पुष्पा ,उषा निशा का रोते रोते हाल बेहाल है। मृतक द्वारिका चौहान अपने गांव मे ही रहकर खेती किसानी कर अपने बुजुर्ग माता - पिता सहित पत्नी और तीन बच्चियों का पालन-पोषण करता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ सा टुट पड़ा है।