रविवार, 9 मार्च 2025

मऊ :खोया मोबाइल पाकर शिकायत धारको के चेहरे पर खुशी।||Mau:Happiness on the faces of complainants after getting their lost mobile.||

शेयर करें:
मऊ :
खोया मोबाइल पाकर शिकायत धारको के  चेहरे पर खुशी।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मधुवन पुलिस टीम गुमशुदा,खोए चार मोबाइल फोन लगभग 70,000 (सत्तर हजार) रुपये कीमती बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को रविवार सुपुर्द किया। त्योहार से पहले खोया मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी दौड़ गई।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन साइबर टीम द्वारा थाना स्थानीय थाना मधुवनी पर दर्ज गुमशुदगी को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल धारको का थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर  व सीसीटीएनएस टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जिसमें 01 वनप्लस, 01 सैमसंग, 01 ओपो, 01 रियलमी है। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना मधुबन के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।