मऊ :
पत्नी का गला दबाकर कर हत्या करने वाला वाला पति गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज मे दर्ज मामले में फरार चला रहे पत्नी हत्यारोपी पति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई किया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ज के
निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07 मार्च को कोपागंज थाना अध्यक्ष बिजय प्रकाश मौर्या द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर इंदारा रेलवे फाटक कटवांश मोड़ के पास से मु0अ0सं0 65/25 धारा 85,103(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी शाहपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ जो अपनी पत्नी का गला दबाकर कर हत्या करनें में फरार चल रहा था। उक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम ।
कोपागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य।
,हे0का0 राजकुमार पाल, हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह का सहयोग रहा। ।