बुधवार, 12 मार्च 2025

मऊ :पत्रकार की हत्या के विरोध में मऊ के पत्रकारो ने किया विरोध प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन।||Mau:Journalists of Mau protested against the murder of a journalist and submitted a memorandum.||

शेयर करें:
मऊ :
पत्रकार की हत्या के विरोध में मऊ के पत्रकारो ने किया विरोध प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन।
दो टूक : मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना ----- सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध और हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी तथा अन्य मांगों को लेकर बुधवार को  पत्रकारो ने मुहम्मदाबाद गोहना इकाई ने तहसील  अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को सबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग किया। मांग पत्र में पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर में पत्रकार की जघन्य हत्या से पूरे प्रदेश के पत्रकार मर्माहत हैं। हत्यारों की अविलंब  गिरफ्तारी किया जाए। मांग किया कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए। अन्य मांगों में पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग किया। पत्रकारों ने मांग किया कि अपनी सुरक्षा को लेकर अगर कोई पत्रकार असलहा के लिए लाइसेंस का आवेदन  करता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस प्रदान किया जाए ताकि खुद से भी अपनी सुरक्षा कर सके। पत्रकार संगठन की मांग है कि व्यक्तिगत अथवा समाचार पत्र संकलन के दौरान सरकारी कार्यालय में जाने वाले किसी भी पत्रकार के साथ अधिकारियों द्वारा संयमित और मर्यादित आचरण किए जाने  के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उप जिलाधिकारी सुमित सिंह ने मांग को यथोचित माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजे जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के तहसील मंत्री अनवार अहमद, संरक्षक संजय तिवारी, अली इमदाद जैदी, मोहम्मद शाहिद, विष्णुकांत श्रीवास्तव, तारकेश्वर सिंह, कंचन सिंह, अंसार अहमद,   सतीश पांडे, मोनू भारती, वसीम खान, मोहम्मद हाशिम, लल्लन गुप्ता, एख़लाक अहमद, अबू बकर, अर्जुन प्रजापति, रामप्रवेश उपेंद्र कुमार, आदि पत्रकार शामिल रहे।