मऊ :
विवाहिता ने लगाई फांसी हुई मौत,
मायके ने लगाया हत्या का आरोप।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में ज्योति पत्नी शैलेन्द्र राम उम्र 28 वर्ष की बुधवार की शाम में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाकर छानबीन में जुटी। लड़की के पिता ने दर्ज़ कराया हत्या का मुकदमा।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कोपागंज क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में ज्योति पत्नी शैलेन्द्र कुमार की मौत के मामले में लडकी के पिता लच्छीराम पुत्र स्वर्गीय रामसोच निवासी अतरौलिया थाना नगरा जनपद बलिया ने कोपागंज थाना में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे पुत्री ज्योती की शादी शैलेन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी शाहपुर थाना कोपागंज के साथ 27 मई 2016 में किया था। शादी के कुछ समय बाद से ही शैलेन्द्र व उसके परिवार के लोग मेरी पुत्री के परेशान करते रहते थे। इससे पहले मेरी पुत्री के साथ दसों बाद मारपीट की घटनाएं हो चुकी थी।दस जनवरी 2025 को मेरी पुत्री के साथ मारपीट की घटना हुई थी जिससे क्षुद्र होकर मेरी पुत्री मेरे घर आ गई थी।हम लोगों ने समझा बुझाकर 16 जनवरी को उसके घर शाहपुर पंहुचा दिए थे। बुधवार की शाम शैलेन्द्र की बहन का फोन आया की आकर अपनी लड़की को ले जाए।जब हम लोगों शाहपुर गांव पहुंचे तो बताया गया कि लडकी जिला अस्पताल मऊ में है।जब हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने बताया कि लडकी की मौत हो चुकी है।जिसे सुनकर हम लोगों आवाक रह गए।मृतक ज्योति के दो लडकी शाक्षी 8 वर्ष, प्रिंसी 6 वर्ष व लडका प्रियूष 2 वर्ष का है।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।