बुधवार, 19 मार्च 2025

मऊ :अच्छे कार्य करने पर मऊ के पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम हुई सम्मानित।||Mau:Mau's Superintendent of Police and his team were honored for doing good work.||

शेयर करें:
मऊ :
अच्छे कार्य करने पर मऊ के पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम हुई सम्मानित।
दो टूक : शीतला माता धाम व्यवस्था समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी सहित एसओजी,स्वाट,सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी नि0 कोतवालीनगर अनिल कुमार सिंह, प्रभारी नि0 दक्षिणटोला  धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट,एसओजी,सर्विलांस सेल  प्रमोद सिंह, उ0नि0 अनिल द्विवेदी, उ0नि0 ओमसिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 अश्वनी गोंड सर्विलांस सेल, हे0का0 सुशील यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनोद कुमार, का0 कमलेश ठाकुर, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अविवाश धर दूबे, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 रिषभ द्विवेदी स्वाट/एसओजी टीम को सम्मानित किया गया।   उल्लेखनीय हैं किं उक्त टीमों द्वारा 02/03 मार्च  को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शीतला माता मंदिर में हुई चोरी का अविलम्ब सफल अनावरण किया गया था जिस पर आमजन द्वारा पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  महेश सिंह अत्री सहित शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष  संजय वर्मा, मंत्री  रामगोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष  उमाशंकर चौरसिया, संरक्षक  विरेन्द्र इंजीनियर सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्भ्रांत व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहे।