बुधवार, 12 मार्च 2025

मऊ :नर्सिंग छात्रों ने खेली फूलों की होली, मरीजों मे गुजिया बांटकर मनायी होली।||Mau:Nursing students played Holi with flowers and celebrated Holi by distributing Gujiya among the patients.||

शेयर करें:
मऊ :
नर्सिंग छात्रों ने खेली फूलों की होली, मरीजों मे गुजिया बांटकर मनायी होली।
दो टूक : होली के पावन पर्व पर शहर भर में हर्षोल्लास का माहौल है। इसी कड़ी में जनपद   मऊ के प्रकाश नर्सिंग स्कूल में होली की पूर्व संध्या पर फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर डॉ. मनीष राय ने बच्चों और स्टाफ के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनीष राय ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताते हुए की। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जो हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं।
इसके बाद, बच्चों और स्टाफ ने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा की और जमकर नृत्य किया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान, स्कूल परिसर रंगों और खुशियों से सराबोर हो गया।
फूलों की होली के बाद, डॉ. मनीष राय ने अस्पताल के मरीजों को गुजिया बांटी और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ त्योहार मनाकर उन्हें खुशी मिलती है और इससे उनका मनोबल भी बढ़ता है।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. मनीष राय ने कहा कि होली खुशियां बांटने का पर्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केमिकल रंगों के इस्तेमाल से बचें और बच्चों को भी उनसे दूर रखें। उन्होंने सभी को सुरक्षित और हर्षोल्लासपूर्ण होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, अस्पताल के कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सभी ने मिलकर होली के इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाया।