शुक्रवार, 7 मार्च 2025

मऊ :स्कूटी सवार तीन युवकों को देख ट्रैफिक पुलिस ने पूछा कुशलक्षेम,की कार्रवाई।।||Mau:On seeing three youths riding a scooter, the traffic police asked about their well-being and took action.||

शेयर करें:
मऊ :
स्कूटी सवार तीन युवकों को देख ट्रैफिक पुलिस ने पूछा कुशलक्षेम,की कार्रवाई।।
◆ट्रैफिक पुलिस ने 295 वाहनों का चालान और चार को किया सीज।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : आगामी त्योहारों एवं शांति,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक  महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारीगणों  के नेतृत्व में  की सायंकाल/रात्रि अवैध टैक्सी व बस स्टैण्ट के विरूद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान 66 स्थानों को चेक किया तथा 295 वाहनों का चालान व 04 वाहन सीज किया गया।_