रविवार, 2 मार्च 2025

मऊ :खोया मोबाइल फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे, पुलिस को कहा थैंक्यू। ||Mau:People's faces lit up after finding their lost mobile phones, they thanked the police.||

शेयर करें:
मऊ :
खोया मोबाइल फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे, पुलिस को कहा थैंक्यू। 
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सराय लखन्सी पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की सहायता से रविवार को को हुए मोबाइल वितरण के दाैरान सभी के चेहरे खिल उठे। जिले में कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने के लिए बकायदा सर्विलांस टीम में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया है।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध ,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखन्सी साइबर,सीसीटीएनएस टीम द्वारा माह फरवरी 2025 में थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल धारको का थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर  व सीसीटीएनएस टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
जिसमें आवेदक अनूप खरवार पुत्र लवकुश कुमार निवासी बहरीपुल डुमराव थाना सरायलखन्सी मऊ मोबाइल कीमत 1500/- रुपये।।
2. शशि प्रकाश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी रणबीरपुर सरवां थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ  मोबाइल कीमत 13,499. रुपये 
3.सौरभ सिंह पुत्र श्री प्रकाश सिंह निवासी इमिलियाडीह बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ मोबाइल कीमत 16,999।
4.चन्द्रजीत गौड़ पुत्र लल्लन गौड़ निवासी खानपुर मठिया काझाखुर्द थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ मोबाइल कीमत 18,999 है। आवेदकों द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना सरायलखन्सी के पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया ।