मंगलवार, 4 मार्च 2025

मऊ :दहेज हत्या मामले मामले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Mau:Police arrested the accused husband in dowry murder case.|

शेयर करें:
मऊ :
दहेज हत्या मामले मामले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी मे दर्ज दहेज व आत्महत्या करने के लिए उसकाने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल-भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में  04  मार्च  को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बढुआगोदाम तिराहे के पास से मु0अ0सं0 29/25 धारा 498ए, 306 भादवि से संबंधित अभियुक्त (पति) बृजेश यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी लोहाटिकर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।