बुधवार, 5 मार्च 2025

मऊ :ईट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन जरुरी।।||Mau:Registration of workers working in brick kilns with the labour department is mandatory.||

शेयर करें:
मऊ :
ईट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन जरुरी।।
सभी  ईट भट्टो पर शत प्रतिशत शौचायलयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करें :सीडीओ ।। ।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक:  जनपद  मऊ के  मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में ईट संचालकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार सिंह ने श्रम विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सभी ईट भट्टों पर शौचालय महिला, पुरुष इसके अलावा ईट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण तथा श्रमिकों के बच्चों को विद्यालयों में भेजे जाने तथा अन्य प्रदेशों के श्रमिकों का प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 के तहत श्रम विभाग में पंजीकरण कराए जाने तथा पंजीकरण कराए जाने से श्रमिकों को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 
उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाण योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना एवं शौचालय सहायता योजना संचालित हैं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भट्ठा संचालकों को निर्देश दिया गया कि सभी भट्टो पर शत प्रतिशत शौचायलयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ईट भट्टों पर श्रमिकों के बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालय में किया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में सभी भट्ठा मालिक विभाग का सहयोग करें, साथ ही सभी भट्ठा स्वामी अपना निर्धारित अंशदान जमा कर जिला पंचायत में अपने भट्टों का पंजीकरण 31 मार्च से पूर्व करा लें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी भट्ठा स्वामियों को यह भी निर्देश दिए कि अंतर राज्य प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 के तहत श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य कराएं। इसके साथ ही भट्ठा स्वामी अपने यहां कार्यरत श्रमिकों के संबंध में मानदेय एवं उपस्थिति रजिस्टर आदि का विवरण सुरक्षित रखेंगे। जिसकी जांच आवश्यकता अनुसार श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएगी। जांच के दौरान यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित ईट भट्ठा स्वामी के विरुद्ध करवाई की जाएगी। 
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, खान निरीक्षक, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य भट्टों के संचालक तथा श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।