मंगलवार, 18 मार्च 2025

मऊ :सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी भव्य वार्षिकोत्सव व संकुल बैठक सम्पन्न।।||Mau:Sharda seminar, grand annual festival and cluster meeting concluded at Sausarwan Primary School.||

शेयर करें:
मऊ :
सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी भव्य वार्षिकोत्सव व संकुल बैठक सम्पन्न।।
दो टूक : मऊ जनपद मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी, संकुल बैठक एवं 'अभ्युदय 2024-25' नामक वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति, बाल संसद तथा इको क्लब के तत्वाधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य वार्षिकोत्सव के उपरांत पूर्व निर्धारित निर्देशों के क्रम में संकुल की बैठक भी सम्पन्न कराई गयी।
समारोह की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या, विशिष्ट अतिथि युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन जी, राष्ट्रीय निर्णायक योगासन सचिव राजन वैदिक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण राय ने सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम व समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 25 मेधावी बच्चों सहित पी. टी. व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन तथा योगा में जनपद स्तर पर रजत पदक तथा कांस्यपदक प्राप्त करने वाली छात्राओं की टीम को मेडल, प्रमाणपत्र व फूल-माला प्रदान कर जहां सम्मानित किया गया वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी फूल-माला व अंग-वस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बीईओ श्वेता मौर्या बच्चों के मनोहारी व हैरतअंगेज योगा-पीटी प्रदर्शन व नृत्य संगीत के कार्यक्रमों की सराहना की। हाल ही में नेशनल योगासन चैम्पियनशिप में बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से प्रतिभाग करने और राष्ट्रीय स्तर पर आठवीं रैंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य की सराहना की। उन्होंने उपस्थित अभिभावक गण से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्राथमिक वियालय सौसरवा में नामांकन कराये। विद्यालय के शिक्षक लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि बृजमोहन जी युवा भारत राज्य प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रफेश तथा राजन वैदिक सचिव डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन मऊ ने कहा कि पठन-पाठन व योग के क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों ने गुरुजनों के प्रयास से जनपद ही नहीं अपितु राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
आये हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गोल्डमेडलिस्ट रामनिवास मौर्य राष्ट्रीय खिलाड़ी योगासन ने किया। आभार प्रकाशन गाँव के सम्मानित नागरिक नागेन्द्र सिंह व बृजबिहारी सिंह ने किया।
इससे पहले विद्यालय की बच्चियों ने मनमोहक अदा में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डांडिया नृत्य, देशभक्ति गीत, योग प्रदर्शन, पी. टी. व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।
समारोह में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक लालचंद प्रजापति, ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, श्रवण कुमार पांडेय, घनश्याम सिंह बबलू, आज़म खां, वंशराज प्रसाद, विजय सिंह, पवन गुप्ता, धनंजय सिंह, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान सहित अभिभावक गण व सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।