मऊ :
प्रदेश प्रभारी मंत्री जनपद मऊ ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन।
दो टूक : मऊ जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव,खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ एवं इंस्टालो का किया अवलोकन।कार्यक्रम में महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तक का किया गया विमोचन।
विस्तार :
प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय (दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक) प्रदर्शनी का आयोजन सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज मऊ में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गिरीश चंद्र यादव माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री जनपद मऊ द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मा. मंत्री जी द्वारा सूचना विभाग, पूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांग विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी, माननीय विधायक मधुबन श्री रामविलास चौहान, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय सहित अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सोनी धापा, बालिका इंटर कॉलेज, रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत कलाकार सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियां पर आधारित सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान मा. मंत्री जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आज का यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना था कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया जाएगा लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया। लोग कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता वह भी याद करेंगे कि इस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता, संकल्प है कि हम भगवान प्रभु राम के दर्शन कर रहे हैं, रामलला का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी धरोहर की अगर बात करें तो उसको पहचानने एवं दुनिया के पटल पर लाने का काम हमारी केंद्र की सरकार प्रदेश की सरकार ने किया है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि 8 वर्षों से पहले गांव की हालत काफी खराब थी परंतु जब से हमारी सरकार आई है इन 8 वर्षों में गांव का विकास तेजी से हुआ है। गांव के लोगों के जीवन में बदलाव लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। मा. प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से किसान के जीवन में बदलाव देखने को मिला है। किसानों को किसान सम्मान निधि देकर उनका सकारात्मक सहयोग देने का काम प्रारंभ किया गया। ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे हैं उनको इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाने का कार्य किया जा रहा है। महाकुंभ का आयोजन भी यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की ओर आगे बढ़ाने में सहयोग किया है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित इंस्टॉल लगाए गए है एवं लोगों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लें एवं अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में बताएं तथा इस प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें एवं योजना का लाभ पाए। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र, टैबलेट, स्वीकृत पत्र, चाभी चेक आदि का वितरण किया गया। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अंतराल में किए गए कार्यों एवं इन विगत 8 वर्षों में जनपद में हुए कार्यों को बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक मधुबन रामविलास चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता पूर्व विधायक घोसी विजय राजभर, जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।