बुधवार, 5 मार्च 2025

मऊतहसील प्रशासन ने पोखरी को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त।||MauTehsil administration freed the pond from illegal encroachment.||

शेयर करें:
मऊ
तहसील प्रशासन ने पोखरी को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  जनपद मऊ के  तहसील मधुबन प्रशासन ने तहसील मधुबन के ग्राम पंचायत मर्यादपुर स्थित गाटा संख्या 147 मि/ 0.0590 हैकटेयर पोखरी को अतिक्रमण कर्ताओं से मुक्त कराया। इस पोखरी पर अतिक्रमण कर्ता अच्छे लाल यादव पुत्र गंगा यादव,राज किशोर यादव पुत्र राम चीज यादव एवं सर्वनाथ गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कर कब्जा किया था। आज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इस अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान उप जिला अधिकारी मधुबन अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार मधुबन एवं थानाध्यक्ष रामपुर के साथ लेखपाल आशुतोष सिंह, अमित सिंह, उमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।