मऊ :
होली के त्यौहार में उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।
होली को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई। इसी कड़ी में आज कोपागंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोपागंज थाना प्रभारी बिजय प्रकाश मौर्या ने की। बैठक में कोपागंज थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान थानाक्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने अपने – अपने विचार रखे।
इस दौरान लोगों ने होलिका दहन और होली के दिन ओडियाना बाजार चौक, भरत मिलाप, में पुलिसबल की तैनाती करने की अपील की। साथ ही कहा की हुड़दंगियो पर विशेष नजर रखने की अपील की। इस बाबत घोसी क्षेत्राधिकारी गणेश दत मिश्रा ने बताया की शुक्रवार को होली है उस दिन 12 बजे तक रग खेलेने लोगों से अनुरोध किया और उस दिन रमजान का दूसरा जुम्मा भी है। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कोपागंज नगरपंचायत के लोगों से अपील कर रही है की सभी रंगों का त्यौहार आपसी – भाईचारे के साथ मनाएं।
मौके पर अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती, कोपागंज कस्बा इंचार्ज, कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष आमिना सिद्दीका प्रतिनिधि अरशद रेयाज ,कुर्थीजाफरपुर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद ,सभासद मौलवी अफरोज आलम, सभासद शमशाद ,समाजसेवी अशोक पांडे रामलीला कमेटी के हरिशंकर जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे