मऊ :
पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
दो टूक : मऊ जनपद के न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बंदी गृह, वादकारियों के आने जाने की चेकिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, कंट्रोल रूम, स्कैनर बैगेज रुम, डीएफएमडी, रजिस्टर एवं ड्यूटी प्वाइंट का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया तथा वाहनों की पार्किंग आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा निरीक्षक पन्नगभुषण ओझा व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।_*