गुरुवार, 6 मार्च 2025

मऊ :शीतला माता मन्दिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Mau:The thief who stole from Shitla Mata temple was arrested, stolen goods were recovered.||

शेयर करें:
मऊ :
शीतला माता मन्दिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र शीतला माता मन्दिर में चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय  शातिर चोर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार  उसके कब्जे से चोरी की कुल 41 पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्व विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
 पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महोदय द्वारा शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना के कुशल अनवारण हेतु कुल 03 टीमो का गठन किया गया था जो अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में विगत 02-03 दिनो से लगातार दिन व रात सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन करते हुए थाना कोतवाली नगर मऊ अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना मे शामिल शातिर चोर अभियुक्त दीपक राय पुत्र देवानन्द राय निवासी ग्राम बेटा बरकला थाना जमनिया जनपद गाजीपुर को कल 05 मार्च  समय करीब 21.20 बजे मुहल्ला कासिम पोखरी थाना कोतवाली नगर मऊ से कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया । मुकदमा वादी द्वारा एफ.आई.आर. में कुल 50 नग जेवरात चोरी की बात की गयी थी जिसमे से कुल 41 नग जेवरात बरामद हो चुके है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बताया गया है कि कुल 47 नग जेवरात चोरी किया गया था । कुल 97% चोरी के जेवरातो की बरामदगी हो चुकी है । उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मऊ में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । तथा उक्त अभियुक्त के दुसरे सहयोगी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा उक्त चोरी की घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने का घोषणा किया।