शनिवार, 8 मार्च 2025

मऊ :संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।।||Mau:Young man dies under suspicious circumstances.||

शेयर करें:
मऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेम प्रकाश उर्फ पिन्टू पुत्र वीरेंद्र कुमार की मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र को शाहपुर निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पिन्टू पुत्र विरेन्द्र उम्र 28 वर्ष की शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे के अंदर ब्रेड पर मृतक पाया गया। परिजनों के अनुसार प्रेमप्रकाश कुछ देर पहले शराब पीकर घर आया था उसके बाद अपने कमरे में चला गया। परिजनों के बुलाने पर कुछ हरकत न होने पर परिजन कमरे के अंदर गए तो वह बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में परिजन पहसा किसी डाक्टर के पास ले गए जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि किसी ग्रामीण ने 112 नम्बर पर सूचना दे दिया कि फांसी लगाने से एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया।मृतक की शादी 2021 से मऊ जिले के घोषी थाना क्षेत्र के बरैली निवासी महेंद्र की पुत्री वंदना से हुई थी। इसके कोई बच्चे नहीं हैं।शुक्रवार की शाम इसकी पत्नी वंदना अपने मायके गई। कुछ घंटे बाद ही प्रेम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
◆थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि सूचना पर हम लोगों पहुंचे थे परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे उनको समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी।