आजमगढ़ :
MLC रामसूरत ने जनसुनवाई कर कर फरियादियों की सुनी फरियाद।।
◆अतरौलिया क्षेत्र में जज्जर सड़को जीर्णोद्धार मंजूर : राम सूरत राजभर
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के मक्खापुर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहा कि जिले की दशों विधानसभा में लगभग 5 सौ जर्जर सड़को के लिए लिखा पढ़ी किया था । जिसमे अतरौलिया विधानसभा 100 सड़क पास हो गए हैं । इसी तरह से अन्य सभी विधानसभा के रोड भी कमोवेश मंजूर हुए हैं।
मक्खापुर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में हाइवे बन गए ,क्राइम कंट्रोल हो गया । जहाँ तक जर्जर सड़को की बात रही , जिले के दशों विधान सभा में लगभग 5 सौ सड़को को सुदृढ़ बनाने के लिए लिखा पढ़ी किया हैं ,जिसमे कमोवेश सभी रोड मंजूर हो गए हैं । अतरौलिया विधानसभा में 116 रोड में से 100 रोड पास हो गए है । जो रोड जर्जर अवस्था मे है उसे भी पास कराया जाएगा ।