गुरुवार, 20 मार्च 2025

गोण्डा- डॉनीट मित्रा प्रतिभा खोज परीक्षा (NMTSE) 2025 का भव्य आयोजन, अनेक विद्यार्थियों ने लिया भाग

शेयर करें:
गोण्डा- करनैलगंज क्षेत्र मे डॉनीट मित्रा प्रतिभा खोज परीक्षा (NMTSE) 2025 का भव्य आयोजन जेपीओपी मेमोरियल महाविद्यालय और श्री चित्रगुप्त इंटर महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजको ने बताया की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। डॉनीट मित्रा द्वारा आयोजित यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है, जो संसाधनों की कमी के कारण NEET, IIT-JEE, ओलंपियाड और सरकारी परीक्षाओं की उचित तैयारी नहीं कर पाते। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही 100% तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी ताकि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों से दूर न हो। इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए विशेष मार्गदर्शन मिलेगा।

इसमें निम्नलिखित सुविधाएँ शामिल हैं –
✅ प्रेरणादायक वेबिनार और कैरियर परामर्श
✅ अध्ययन सामग्री और अभ्यास पत्र
✅ दैनिक टेस्ट और अभ्यास प्रश्नपत्र
✅ व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहायक शिक्षण वातावरण
         इन सुविधाओं से विद्यार्थियों को न केवल उनकी कमजोरियों को सुधारने में मदद मिलेगी, बल्कि वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस परीक्षा के सफल आयोजन में जेपीओपी मेमोरियल महाविद्यालय के विद्यालय प्रबंधक बीके श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य जीके श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त, श्री चित्रगुप्त इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी टीम आशुतोष, आशीष, अनिल, आयुष, दीप्ति और दीपांशु ने भी इस परीक्षा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा का संचालन पवन देव सिंह के सहयोग से सुचारू रूप से किया गया।
डॉनीट मित्रा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पुनीत कुमार ने बताया कि विद्यालय समन्वित कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अपने ही स्कूल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। अब विद्यार्थियों को महंगी शिक्षण संस्थाओं के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह योजना विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लाभदायक होगी, क्योंकि इसमें कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा रही है। डॉनीट मित्रा के विपणन प्रबंधक बालगोविंद मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को बताया कि NMTSE 2025 किस प्रकार उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगा और यह परीक्षा उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।