शुक्रवार, 7 मार्च 2025

आजमगढ़ : NSS की छात्राओं ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई।||Azamgarh : NSS students cleaned the health center.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
NSS की छात्राओं ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के मतलूबपुर गांव स्थित मां शकुंतला इंस्टीट्यट आफ ऐजूकेशन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वंय सेवक स्वंय सेविकाओं ने महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना का बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में पुष्पनगर पुरानी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पंहुचा इसके बाद पुष्पनगर गांव के उत्तर स्थित राम जानकी मंदिर पंहुचा और बगल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पनगर के परिसर की विधिवत साफ-सफाई स्वंय सेवक स्वंय सेविकाओ के द्वारा की गई। तथा साफ-सफाई से संबंधित गगन भेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष  राजेश राय प्राचार्य खुशबू राय, कार्यक्रम अधिकारी स्तुति कुमार राय, सुबास चंद प्रजापति, अरविंद यादव, राकेश राय,पूनम पाठक, ब्यूटी सिंह, हेमंत कुमार, सालेहा खान,प्रशांत मौर्य सहित स्वंय सेवक व स्वंय सेविकाएं उपस्थित रहे।