लखनऊ :
PGI कैम्पस पार्किंग मे हुई मारपीट का मामले मे दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR||
दो टूक : राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर की पार्किंग से कार निकालते वक्त दो कारो की हुई टक्कर के मामले मे दूसरे पक्ष ने गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे एफआईआर
दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप है एक व्यक्ति ने कार से टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपी ने साथी संग मिलकर महिला से मारपीट की और इसी दौरान पैर के बीच दबा कर मंगल सूत्र चेन अंगूठी छीन लिया शोर मचाने पर आरोपी मौके से धमकी देते हुए भाग निकला।
इससे पहले प्रथम पक्ष ने घटना की एफआईआर दर्ज करा रखी है खास बात दोनो पक्षो मे पीडित महिला है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार इंदिरा यादव, सुरक्षा एल्डिको उद्यान 2, रायबरेली रोड पीजीआई लखनऊ में रहती हैं और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत हैं। घटना बीती 13 मार्च 2025 समय लगभग दोपहर दिन की है।
इनकी बेटी कुमकुम यादव पी जी आई पाकिंग से 13 मार्च की दोपहर डियुटी से छुटने के बाद अपनी कार निकाल रही थी। तभी वाहन संख्या यूपी 32 डम् 0031 वर्ना कार ने कार ने कुमकुम यादव की कार के पीछे लगा दिया जब कुमकुम ने कार चालक से कार हटाने को कहा तब उस व्यक्ति ने कुमकुम की कार को टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगा। उसी समय कुमकुम ने फोन करके अपनी मां को बुलाया, इंदिरा यादव जब वहां पहुंची तो देखा कि आरोपी ओंकार शुक्ला, कुलदीप शुक्ला जो आपस में नाम ले कर बुला रहे थे बेटी कुमकुम को पैर से दबा रखा है, अपने पैर से नीचे दबा रखा है उसके गले से मंगलसूत्र एक सोने की चेन और अगूठी छीन रखी है। इंदिरा यादव के वहाँ पहुंचते ही उन्हें भी थप्पड़ मारा और बेटी कुमकुम को अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा करने की कोशिश करते हुए गाड़ी पीछे ले गए। इंदिरा यादव के शोर मचाने पर लोगों की भीड आ गई और धक्का देते हुए जान से मारने की धमकी भाग गए पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
◆एसजीपीजीआई महिला कर्मी दिव्या शुक्ला निवासी निगोह मोहनलालगंज लखनऊ ने घटना के दिन ही कुमकुम यादव,इन्दिरा समेत एक दर्जन के विरुद्ध मारपीट एवं अश्लीलता का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ पीजीआई थाने मे तहरीर दे कर FIR दर्ज कराया था।
घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया है।