शनिवार, 15 मार्च 2025

लखनऊ : PGI क्षेत्र में युवती के बैड टच व बेरहमी से पीटाई,वीडियो वायरल।।|Lucknow : A girl was badly touched and brutally beaten in PGI area, video goes viral.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में युवती के बैड टच व बेरहमी से पीटाई,वीडियो वायरल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे होली की शाम शोहदों ने एक युवती से गाली गलौज के साथ बैड टच कर बेरहमी से पीटाई करने लगे। शोर सुनकर बचाने पहुचे पड़ोसियों को भी शोहदो ने नही बक्सा और खड़ी बाईके मे तोड़फोड़ कर धमकी देते हुए भाग निकले।इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पीजीआई पुलिस हरकत मे एफआईआर दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरु कर दी।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र डूडा कॉलोनी मे विनय जायसवाल परिवार के साथ रहते है इन्होंने ने बताया कि बीते शुक्रवार होली की शाम घर के सामने अपने पड़ोसी के साथ बैठे हुए थे इसी बीच कुछ लड़के आए और पास के मकान मे रहने वाली अर्चना को नीचे बुलाकर गाली देते हुए उसे बैड टच किया इसके बाद उसे मारने पीटने लगे यह देख उसे बचाने पहुंचे तो तीनों युवक हम दोनो से झगडने लगें और साथ मे मारने पीटने लगे कालोनी वालो को जुटता देख,पास खडी दो मोटर साइकिल को गिराकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । लड़कों की जानकारी की तो पता चला मवैया के रहने वाले है जिनका नाम शुभम पुत्र पप्पु, शिवा पुत्र पप्पु और बबलु रावत पुत्र रामनाथ और अन्य है घटना की सूचना पीजीआई पुलिस को दे रखी है।।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र डूड़ा कालोनी मे एक युवती के बैकटच एवं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितो की तलाश की जा रही है।।
सोशल मीडिया वायरल वीडियो --