शनिवार, 8 मार्च 2025

लखनऊ: थाना PGI में होली और जुमे की नामज को लेकर शांति समिति की हुई बैठक।||Lucknow: Peace committee meeting held at PGI police station regarding Holi and Friday prayers.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
थाना PGI में होली और जुमे की नामज को लेकर शांति समिति की हुई बैठक।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई परिसर मे शनिवार को आगामी होली और ईद त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह एवं मुख्य अतिथि एसीपी अभय प्रताप समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं व्यापारी बंधु प्रतिष्ठित गढ़ मान्य क्षेत्रवासी लोग एवं पार्षद
मौजूद रहे। होली एवं जुम्मे की नमाज की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए l
विस्तार:
एसीपी कैण्ट अभय प्रताप ने बैठक मे मौजूद सभी लोगों से कहा कि अपने बच्चों को त्यौहार के दिन गाड़ी ना दे अगर किसी के भी दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाए जाएंगे तो वह गाड़ी थाने में जमा कर दी जाएगी और उनके परिवार जनों को बुलाकर तब गाड़ी वापस की जाएगी एवं उसी दिन जुम्मे की नमाज भी है ।
अत: सभी से त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया। तथा निम्न बिन्दुओ पर चर्चा तथा अनुपालन हेतु आग्रह किया गया।
◆चर्चा का विषय और निर्देश- होली पर्व और जुमे की नमाज एक ही दिन है समय से और शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी। होलिका दहन कज दिन के दिन और रंगोत्सव मे तेज ध्वनि के साउन्ड सिस्टम से बचें जिससे आसपास के लोगो को कोई समस्या न हो। त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाये कोई नई परंपरा की शुरुवात न हो। किसी अफवाह से बचे। यदि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलायी जायेगी या भ्रामक पोस्ट किया जायेगा तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। होलिका दहन के प्रत्येक स्थान पर पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है। जिससे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो सके।
ब्यापारियों ने अंग वस्त्र देकर एसीपी कैण्ट का किया सम्मान।
◆इस बैठक में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के द्विवेदी, साथ में समाज सेवक अशोक कुमार सिंह, तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना,दयाशंकर शास्त्री,संरक्षक सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब संगठन मंत्री पिंटू कश्यप एवं दिगंबर वडवाल मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव तेलीबाग से तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव सनत गुप्ता  एवं पार्षद पति सुनील रावत एवं बहुत सारा व्यापारी वर्ग रहा
उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना एवं उनकी पूरी टीम ने एसीपी अभय प्रताप जी को फटका पहना कर एवं एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की व्यापार पत्रिका भेंट की ।