बुधवार, 5 मार्च 2025

लखनऊ : साउथ सिटी सब्जी मण्डी में PGI कर्मी की मोबाइल हुई चोरी।||Lucknow : PGI employee's mobile phone stolen in South City Sabzi Mandi.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साउथ सिटी सब्जी मण्डी में PGI कर्मी की मोबाइल हुई चोरी।
दो टूक : कोतवाली पीजीआई इलाके के साउथ सिटी मे लगने वाली सप्ताहिक सब्जी मण्डी मे सब्जी खरीदने गए पीजीआई कर्मी की मोबाइल चोरी हो गई। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई में कार्यरत कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोo इमरान बीते 2 मार्च की रात करीब 10:30 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित साप्ताहिक सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गए हुए थे। बाजार में भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब से रेनो 7 प्रो मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़ित अधिकारी ने चोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई है। पीजीआई पुलिस ने चोर की तलाश में जुटी है।