शुक्रवार, 14 मार्च 2025

लखनऊ : दबंग महिला ने गुर्गा बुलाकर PGI कर्मी को पीटवाया,केस दर्ज।||Lucknow : A powerful woman called her henchmen and got a PGI employee beaten up, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंग महिला ने गुर्गा बुलाकर PGI कर्मी को पीटवाया,केस दर्ज।।
कार कार में टच हो जाने पर हुई मारपीट।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के स्टाप पार्किंग मे एक कार दूसरी कार मे टच होने पर बौखलाए दबंग महिला ने अपने साथियों को बुलाकर पीजीआई कर्मी युवती और उसके भाई की गाली-गलौज करते हुए मार पीटकर गिरा दिया। पीडिता पीजीआई कर्मी ने थाने पहुचकर लिखित तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कर्ज कराया। पुलिस गाड़ी नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र
 के ब्रम्हदासपुर गॉव निवासी दिब्या शुक्ला एसजीपीजीआई मे कार्यरत है।इन्होंने पीजीआई थाने मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इनकी तहरीर के मुताबिक बीते 13 मार्च गुरुवार को दोपहर लगभग 1.15 pm पर अपने कार्यालय PGI से ड्युटी से निकलकर पार्किंग में पहुंची जहाँ मेरा भाई ओंकार शुक्ला गाड़ी संख्या UP32ME0031 कार से मुझे लेने आये थे वही पार्किंग मे मेरी गाड़ी के पास खड़ी UP32PM0385 संख्या कार टाटा की कुमकुम D/O व अन्य एंव उसकी मां ने गाड़ी निकालते हुए मेरी खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी विरोध करने पर उल्लटे कार से उतरकर मार पीट करने लगी। जिसकी शिकायत 1090 पर की थी।
इसके बाद पीजीआई थाने जाते समय रास्ते मे कुमकुम ने बदमाशों को बुलाया था गाड़ी सं0 UP32JB8503 एंव एक अन्य गाड़ी से आये हुए आदमियो ने मेरे भाई एंव मुझे गाड़ी से जबरन खीचकर कुमकुम एंव उसकी मां एंव बहन तथा अन्य 10-12 लोगो ने पीजीआई गेट पर गाली देते हुए पीटाई कर अधमरा कर दिया। जुटी भीड़ ने बीच बचाव करते हुए जान बचाया।जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।।