PGI क्षेत्र मे चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके मे सनसनी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के देवीसिंह खेड़ा के पास किसान पथ पर बदमाशों ने युवक का चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को एपेक्स ट्राम टू पहुचाय जहाँ डाक्टरो ने जांचोपरांत युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
विस्तार :
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र देवी सिंह खेड़ा के पास किसान पथ पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर भाग गए। राहगीरों ने युवक को मरणासन्न हालत मे देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने लहूलुहान युवक को ट्रामा सेण्टर पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए मृतक के परिजनों को दी। मृतक युवक की पहचान विनायक साहू पुत्र अंजनी साहू उम्र करीब 23 निवासी डलौना लखनऊ के रुप मे हुई है। पुलिस हत्यारोपियो एवं हत्या करने के कारणों का पता लगाने समेत तमाम बिन्दुओं पर छानबीन मे जुट गई है।
◆युवक ने जान बचाने के लिए बदमाशों से किया संघर्ष।
शेष जानकारी आगे अपडेट होगी - --