अम्बेडकर नगर :
RSS के स्वयं सेवकों ने धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार,दिया यह संदेश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर में हनुमान मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। ढोलक, मंजीरो, चिमटों की थाप पर फगुआ गीतों आज ब्रज में होली रे रसिया, होली खेले रघुबीरा,होली खेल रहे नंदलाला आदि गीतों पर स्वयंसेवक लोगों संग देर तक झूमते रहे। वहीं लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। आरएसएस पदाधिकारी नवनीत ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। रंगों का त्यौहार है, होली मिलजुल कर मनाएं। जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र ने अपील किया कि खुशियां बांटे नशा से दूर रहे जीवन के इस अनमोल पल को आपसी भाई चारा के साथ मनाए। इस अवसर पर आरएसएस पदाधिकारी पंकज,सौरभ,विपिन,प्रहलाद, नमन, अंश, रामवृक्ष,विमल ,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,व्यापारी गौरव उपाध्याय ,कृष्ण कुमार गुप्ता रिन्नू,प्रदीप अग्रहरि,आलोक बाजोरिया,आत्माराम गुप्ता, हरिश्चंद्र सहित आदि उपस्थित रहे।