लखनऊ :
डी एम ने RTO ऑफिस में छापेमारी कर दलालों को पकड़ा,मचा हड़कंप।।
वही पास के कॉम्प्लेक्स को सील करने का दिया निर्देश ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ औचक छापेमारी करने कार्यालय पहुंच गए। जिलाधिकारी विशाख जी ने कार्यालय के सामने परिसर में चल रहे साइबर कैफे की दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में अवैध तरीके से दुकानें चल रही हैं इस परिसर को तत्काल सील करने का निर्देश देकर आरटीओ परिसर का निरीक्षण किया। आवेदकों को ठगी का शिकार बना रहे दलालों की शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई।।
विस्तार:
शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी
पुलिस अधिकारियों के साथ अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए और आरटीओ कार्यालय के सामने बने परिसर में चल रहे साइबर कैफे की दुकानों का निरीक्षण किया जहाँ कमियां पायी और
बिना किसी रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे है। डी एम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में अवैध तरीके से चल रही दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करे। इसके बाद नगर निगम की टीम परिसर को सील करने पहुंच गई।
जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि परिवहन विभाग की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के नाम पर मिडिलमैन आवेदकों से धन उगाही करते हैं। यह परंपरा काफी पुरानी है। इस परंपरा पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए मिडिलमैन पर कार्यवाही के लिए कदम उठाए जा रहे है। आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए
प्रचार प्रचार भी किया जाएगा।परिवहन विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को 53 सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। जो घर से किया जा सकता है।
राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचकर लखनऊ डीएम विशाख जी ने कई ऐसी दुकानों और लोगों को चिन्हित किया, जो परिवहन निगम की सेवाओं को आवेदकों तक पहुंचाने के लिए मिडिलमैन की भूमिका निभा रहे थे।
◆ दलाल चढ़े हत्थे-:
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार को अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंचे यहां पर उन्होंने आरटीओ में काम कराने आने वाले आवेदकों से पूछताछ की कुछ लोगों पर डीएम को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल उन्हें गिरफ्त में लेने को कहा दो से तीन दलालों को पुलिस ने पकड़ लिया।
इस दौरान आरटीओ संजय तिवारी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रदीप कुमार सिंह से उन्होंने आरटीओ कार्यालय में हो रहे कामों की जानकारी ली । परिवहन विभाग की तरफ से अब तक 53 सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं ऐसे में उन्होंने आवेदकों से कहा कि वह घर बैठे ही अपने ज्यादा से ज्यादा काम कराएं, जिससे दलालों के झांसे में न आएं. उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि परिसर के अंदर फैसिलिटेशन सेंटर खोला जाए। आजकल ज्यादातर लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए ऑनलाइन सेवाओं के लिए सुविधा देना जरूरी है।
◆आरटीओ कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर खोलने का निर्देश:
लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। परिवहन विभाग की अब ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं ज्यादातर लोग अब यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं ऐसे में आरटीओ कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर खोलने का निर्देश आरटीओ को दिया है जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
◆आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि आरटीओ कार्यालय में डेढ़ माह में जिलाधिकारी का दूसरा दौरा है कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैसिलिटेशन सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं जिसका पालन कराया जाएगा आवेदकों से यहां पर मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एक दो लोगों पर उन्हें शक हुआ तो उन्हें पकड़ा गया है इसके अलावा सामने परिसर पर भी छापेमारी की गई उसे सील करने के निर्देश दिए। लोगों को ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।