गुरुवार, 20 मार्च 2025

आजमगढ़ : SDM ने संचारी रोग से बचाव को लेकर सभी विभाग के संग की बैठक।||Azamgarh: SDM held a meeting with all departments regarding prevention of communicable diseases.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
SDM ने संचारी रोग से बचाव को लेकर सभी विभाग के संग की बैठक।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील परिसर में  उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग से बचाव के अभियान के लिए जागरूकता बारे में बैठक किया गया । इस दौरान  संचारी रोग से बचाव के लिए लोगो को 1 अप्रैल से जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए रणनीति बनायी गयी।
विस्तार:
फूलपुर तहसील के फूलपुर ,पवई और आंशिक अहरौला ब्लाक के शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग से सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए । उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के द्वारा संचारी रोग से बचाव के लिए कई योजनाएं चला रही है । सबसे जरूरी है कि संचारी रोग से बचाव के लिए नगर से लेकर गांव तक सभी लोगों को जागरूक करना है । इसी लिए सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक किया जा रहा है । सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने विभाग के लोगों को साथ लेकर 1 अप्रैल से संचारी रोग से बचाव और सावधानियों के  बारे मे नगर और गांव में जन जागरूकता अभियान चला जागरूक करें ,जगह जगह दवा का छिड़काव ,साफ सफाई और लोगो मे दवा वितरण और टीकाकरण करें । इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक शशिकांत चौधरी , डॉ बी के बर्मा ,डॉ अज़ीम ,एडीओ कृषि फूलपुर चन्द्रकेश यादव  और पवई  कुलदीप यादव ,मुकेश आदि लोग रहे ।