सोमवार, 10 मार्च 2025

गोण्डा- सीतापुर में पत्रकार की हत्या के प्रकरण में उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (गोण्डा) ने जिलाध्यक्ष के अगुवाई मे गोण्डा SP/DM को दिया ज्ञापन

शेयर करें:
गोंडा- पिछले दिनों सीतापुर के दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन दहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या बेखौफ बदमाशों के द्वारा किया गया था। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पत्रकारो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जनपद गोण्डा के सदस्यों के द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा और पुलिस अधीक्षक गोण्डा को सौपा गया। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग किया गया। इसके अलावा मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई। यह भी मांग किया गया कि पत्रकारों पर मुकदमा लिखाने से पहले इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा, महामंत्री महेंद्र तिवारी, विजय बहादुर तिवारी, संदीप अवस्थी, राहुल तिवारी, कृष्णा शर्मा, राकेश चौहान, प्रमोद शर्मा, आरसी पाण्डेय, हरीश गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।