रविवार, 23 मार्च 2025

सुल्तानपुर : दबंगों ने दलित के घर मे घुसकर बुजुर्ग की पिटाई हुई मौत,भारीआक्रोश।।Sultanpur : Bullies entered a Dalit's house and beat an old man to death, huge outrage.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
दबंगों ने दलित के घर मे घुसकर बुजुर्ग की पिटाई हुई मौत,भारीआक्रोश।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र घासीपुर गांव में बीते 18 मार्च क़ो दबंगों ने दलित के घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। लोगों को जुटता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का शव
 लखनऊ से गांव लाया जा रहा हैं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विस्तार:
सुल्तानपुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घासीपुर गांव में पांच दिन पूर्व दलित परिवार पर घर में घुसकर किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। घटना से गांव में आक्रोश फ़ैल गया हैं, परिवारीजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव आ रहे हैं। घटना बीते 18 मार्च की देरशाम हुई थी। मामले में देहात पुलिस ने जानलेवा हमला, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना वाले दिन ही आरोपियों क़ो त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों क़ो जेल भेजा जा चुका है। रविवार क़ो घायल के मौत की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि  मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। पूरे घटनाक्रम पर पुलिसिया निगाह रखी रही हैं।
यह है पूरा मामला --
बीते 18 मार्च की देर शाम घासीपुर गांव में  महराजदीन 68 पुत्र ननकुटी को गांव के ही तीन लोगो ने घर मे घुसकर जमकर मारा पीटा था। बीच बचाव करने आऐ परिजनों अमरनाथ, ज्ञानमती तथा दीपक को भी लोगों ने जमकर मारा पीटकर घायल कर दिया था । मामले में देहात पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर 19 मार्च को जानलेवा हमला, एससीएसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना वाले दिन ही आरोपियों क़ो त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जिसमे आरोपियों विमल दूबे उर्फ जिगर, नागेन्द्र दूबे उर्फ सीटू तथा वैभव दूबे  क़ो गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवायी कर चुकी है। रविवार क़ो सुबह घायल अमरनाथ के मौत की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बाबत देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, पूर्व में दर्ज मुकदमे में मौत की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपियों क़ो जेल भेजा जा चुका हैं। मै पूरे घटनाक्रम पर स्वंय निगाह रख रहे हैं।