सोमवार, 17 मार्च 2025

सुल्तानपुर :अयोध्या में दर्शन करने आ रहे थे श्रद्धालु पलट गई पिकअप।||Sultanpur: Devotees were coming to Ayodhya for darshan, pickup overturned.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अयोध्या में दर्शन करने आ रहे थे श्रद्धालु पलट गई पिकअप।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई जिसमें कई राम भक्त घायल हो गए। बिहार राज्य से पिकअप गाड़ी से अयोध्या धाम दर्शन करने जा रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घायलो को नजदीकी हास्पिटल पहुचाया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पॉइंट 149. थाना जयसिंहपुर के पास वाहन पलट गया।जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए राहत और बचाव दल ने सभी को अस्पताल भर्ती कराया है पता चला है कि गाड़ी का एक्सेल अचानक टूट गया था जिससे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलट गया जिसमें करीब 12 लोग एवं एक तीन वर्ष का बच्चा घायल हुआ है ।
जिसमें घायलों का विवरण निम्नवत हैं।
 ◆चालक निशु कुमार उपरोक्त को चोट आई है।
◆ विकास गुप्ता पुत्र हीरालाल शाह उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम दिनारा पता उपरोक्त।
◆रिंकी देवी पत्नी जितेंद्र शाह उम्र करीब 40 वर्ष ग्राम दिनारा 
◆ अंजू देवी पत्नी सुनील शाह ग्राम नियाज़ीपुर थाना नटवर जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 40 वर्ष नंबर पांच शिवानी पुत्री सुनील शाह उम्र 21 वर्ष 
◆ राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 28 वर्ष ग्राम Pithni थाना दिनारा उम्र करीब 28 वर्ष 
◆ मुन्नी देवी (50) पुत्री मोहन शाह ग्राम पुनर्वास
◆पान पाटो देवी पत्नी स्वर्गीय मथुरा शाह उम्र करीब 65 वर्ष ग्राम नियाज़ीपुर थाना नटवर जिला रोहतास बिहार जो गंभीर रूप से घायल है
◆ कुमारी काजल पुत्री उपेंद्र शाह ग्राम दिनारा उम्र करीब 17 वर्ष ।
◆ मोहन शाह पुत्र स्वर्गीय लाल मुनी शाह उम्र करीब 56 वर्ष ग्राम unvash थाना ईटरी जिला रोहतास बिहार ।
◆ अनीता देवी पत्नी हीरालाल शाह ग्राम दिनारा उम्र करीब 45 वर्ष 
◆ 12 राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 28 वर्ष ।
◆ शिवांशु गुप्ता पुत्र विकास उम्र करीब 3 वर्ष बच्चे को भी चोट आई हैं उपरोक्त लोगों के अलावा गाड़ी में प्रकाश कुमार पुत्र हीरालाल शाह उम्र करीब 23 वर्ष एवं हीरालाल शाह पुत्र राजेंद्र प्रसाद शाह उम्र करीब 55 वर्ष यह दोनों लोग सुरक्षित है एवं उपरोक्त सभी घायलों को अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया पता चला है कि भोर में 5:25 बजे सड़क दुर्घटना हुई है।