मंगलवार, 18 मार्च 2025

सुल्तानपुर : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत की हुई पुष्टि,हुआ अंतिम संस्कार।||Sultanpur: Postmortem report confirmed that the doctor died of a heart attack, his last rites were performed.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत की हुई पुष्टि,हुआ अंतिम संस्कार।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय सीएचसी के अधीक्षक डॉ.रमेश यादव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। अम्बेडकर नगर जिले के टौंस नदी के लेढिया घाट पर उनके पिता रामपलट यादव और पुत्र ने मुखाग्नि दी। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुए अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम थीं।
दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया। आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। घटना सोमवार की है, जब प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के कैंप के लिए स्टाफ ने डॉ. यादव को कॉल किया। उन्होंने आने की बात कही, लेकिन नहीं पहुंचे।
स्टाफ के बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जब वे रूम पर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब बाथरूम की जांच की, तो डॉ. यादव वहां मृत अवस्था में मिले।
घटना की सूचना पर एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला और सीएमओ डॉ. ओपी चौधरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर का परिवार लखनऊ में रहता है।
दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया-मिलन सार व्यक्तित्व के धनी डॉ रमेश यादव अपने पीछे पत्नी नीलम सहित 2 बच्चे सोमिल व अर्नव को छोड़ गए है।अचानक पिता की मौत के बाद बच्चे सहित पूरा परिवार व्याकुल है।