सुल्तानपुर :.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के पर रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।
दो टूक : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुलतानपुर के तत्वावधान में हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पीजी कॉलेज गोसाईगंज में पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण का शुभारंभ गोसाईगंज थाना प्रभारी अखिलेश सिंह और महाविद्यालय के प्रबंधक भोला सिंह और कृष्ण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। और गोसाईगंज थाना प्रभारी ने बताया रोवर रेंजर का प्रशिक्षण युवाओं को जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक बनाता है और जिला संगठन कमिश्नर कांति सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान मिशन- शक्ति फेस 5 2024/25 हेतु बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। जिले से प्रशिक्षण देने आई कु. मनिषा वर्मा मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर ,वीर विक्रम सिंह मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर ने बताया प्रशिक्षण के प्रथम दिवस रोवर और रेंजर को सैल्यूटिंग रिपोर्टिंग, झण्डा गीत, प्रतिज्ञा, नियम, टर्न आउट, प्रार्थना और इतिहास की जानकारी दी गई। रेंजर प्रभारी आशा तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के डा रेनू सिंह, साधना वर्मा, रेनू सिंह,पुष्पा सिंह, सुशिला वर्मा,विभा सिंह, अंकिता सिंह, सहनूर ,कुलशुम बानों,मालती धुरिया, अंजलि सिंह ,अशोक यादव,राम बहोर गौतम , गोरखनाथ यादव और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।