सुल्तानपुर :
हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर समेत दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गोवंश तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी इकबाल पुत्र अनवर कुख्यात अपराधी है, जिस पर पहले से गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।गोसाईगंज थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंशीय पशुओं (बछिया) को वध के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इकबाल निवासी फरीदीपुर, गोसाईगंज और सोहराब उर्फ बबलू निवासी तियरी मछरौली, गोसाईगंज को रंगे हाथ पकड़ लिया।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इकबाल थाना गोसाईगंज का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो गोवंशीय बछिया बरामद कीं। इस संबंध में थाना गोसाईगंज में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गिरफ्तारी में शामिल प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह,उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र पाल, सिपाही अमित सिंह यादव, रोहित सिंह, अजीत कुमार और राहुल यादव (चालक) सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना की गई।