सुल्तानपुर :
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बृद्ध की मौत,मचा कोहराम।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद कूरेभार इलाके में शुक्रवार की सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर मुजेश गांव के समीप बाइक सवार एक 60 वर्षीय बृद्ध अश्वनी पांडेय पुत्र राम समुझ पांडेय निवासी रहाईकपुर थाना कूरेभार को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 44 बीपी 2416 ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में घायल को सीएचसी कूरेभार इलाज के लिए लाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान घायल अश्वनी पांडेय की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उधर हादसे के बाद स्विफ्ट डिजायर कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। कूरेभार थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का शव पोस्मार्टम हेतु भिजवाते हुए बिधिक कार्यवाई की जा रही है।