सुल्तानपुर :
ससुराल गए युवक का सड़क के किनारे मिला शव,मचा हड़कंप।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बीती रात ससुराल से भोजन कर बाइक से घर लौट और रविवार की सुबह उसका शव कोतवाली क्षेत्र के सड़क के किनारे खाईं में मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर मलवा गांव निवासी राम प्रकाश शनिवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर बिझूरी गांव में रविवार को आयोजित शादी समारोह से पूर्व बच्चों को लेकर ससुराल छोड़ने गया था। देर रात ससुराल से भोजन कर बाइक से वापस घर लौट रहा था
रविवार की सुबह उसका पीढ़ी स्थित प्रहलाद सागर के पास सड़क किनारे खड़ में शव पडा मिला राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने पानी से शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान करते हुए परिजनो को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना से परिजनों में मचा कोहराम:
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर मलवा निवासी राम प्रकाश के चचेरी साली की शादी से पूर्व हुई मौत के बाद उसकी पत्नी निशा ,बेटी चांदनी समेत अन्य बच्चों ,परिजनो का रो-रो कर बुरा हालहै।