आजमगढ़ :
UPबोर्ड एग्जाम मे तीन सॉल्वर गिरफ्तार ,प्रधानाचार्या ने दर्ज कराया मुकदमा।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर स्थित राजाराम स्मारक इण्टर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका प्रधानाचार्या रीना मौर्या द्वारा थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि विद्यालय में द्वितीय पाली में समय 2 बजे से सवा 5 बजे तक इण्टर रसायन विज्ञान का पेपर होने और विद्यालय के 3 परीक्षार्थियों अभय पुत्र अभिमन्यु ग्राम मधसिया थाना तहबरपुर द्वारा अपने रिश्तेदार अमित कुमार पुत्र जग्गू राम ग्राम इब्राहिमपुर थाना गम्भीरपुर के स्थान पर परीक्षा देने व विशाल यादव पिता उदयचन्द यादव ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अपने सम्पर्की पंकज यादव पिता रामचंदर ग्राम गन्धुवई, पोस्ट संजरपुर थाना सरायमीर के स्थान पर फर्जी परीक्षा देने व उत्कर्ष यादव पिता विरेन्द्र यादव ग्राम जहाँनियापुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अरविन्द यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव ग्राम खानपुर पोस्ट फरीदूनपुर थाना सरायमीर के स्थान पर परीक्षा दिया जा रहा था। जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर धारा-318(4) बीएनएस व 8/13(4) परीक्षा अधिनियम बनाम अभय पुत्र अभिमन्यु ग्राम मधसिया थाना तहबरपुर, विशाल यादव पुत्र उदयचन्द्र यादव ग्राम गम्भीरपुर व उत्कर्ष यादव पुत्र विरेन्द्र यादव ग्राम जहाँनियापुर थाना गम्भीरपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक संदीप दूबे ने पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों को कस्बा गम्भीरपुर मार्टिनगंज तिराहे से गिरफ्तार किया गया।