लखनऊ :
UP बोर्ड एग्जाम में घरो मे लिखी जा रही थी कापियां,STF की हुई दस्तक,ढेड़ दर्जन गिरफ्तार।
हरदोई जनपद का है मामला,नकल माफिया सलाखों में।
दो टूक : उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में केन्द्र व्यवस्थापक,परीक्षा प्रभारी, कक्ष निरीक्षक, अध्यापक एवं सात्वर नकल कराने मे लीन थे इसी बीच UPSTF की दस्तक हुई परीक्षा केन्द्र मे हड़कंप मच गया। मौके से STF ने 19 लोगों हिरासत मे थाना कछौना जनपद हरदोई मे दाखिल किया।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक प्रेमश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने एवं अतिसम्बेदनशील ,सम्बेदनशील जनपदों में आयोजित परीक्षाओं की सुचिता बनाते हुए नकल माफिया एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ उ०प्र० को निर्देशित किया गया था। आदेश के पालन मे दिनांक 07-03-2025 को निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार उ०नि० जावेद आलम सिद्दीकी, सौरभ मिश्र एवं चन्द्र प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में एसटीएफ टीम जनपद हरदोई में भ्रमणशील थी। इस दौरान जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक अनिल सिंह एवं जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक राम मिलन सिंह के मकान जो विद्यालय के समीप ही है, वहाँ पर हाई स्कूल अंग्रेजी विषय एवं इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र की कापियों साल्वरों द्वारा लिखाई जा रही है, जिसमें विद्यालय प्रबन्धक, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कई शिक्षको की संलिप्तता है।
प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्थानीय थाना पुलिस को लेकर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार एवं उ०नि० जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर अचानक एक साथ दबिश दी गयी, तो परीक्षा प्रभारी एवं अध्यापको की मौजूदगी में साल्वरो द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थी, जहाँ सभी को हिरासत मे लेकर तमाम पठन सामाग्री बरामदगी हुई।
◆गिरफ्तार नकल माफियाओं का नाम-:
राम मिलन सिंह पुत्र स्व० शीशुपाल सिंह ग्राम-नैरा, थाना कछौना, जनपद हरदोई। (केन्द्र व्यवस्थापक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई।)
◆मनीष सिंह पुत्र राम मिलन सिंह ग्राम-नैरा, थाना कछौना, जनपद हरदोई। (परीक्षा प्रभारी/कक्ष निरीक्षक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई।)
●शारदा प्रसाद वर्मा भगवानदीन वर्मा, निवासी ग्राम नारा पुरवा, थाना टडियाँवा, जनपद हरदोई।(अध्यापक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई )
◆अंकिता शर्मा पुत्री रामशंकर शर्मा निवासी ग्राम रैसो, थाना-कछौना, हरदोई।
(साल्वर जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, वलेलनगर, हरदोई।)
◆रीती पुत्री शम्भूदयाल निवासी ग्राम उसराहा, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई।)
●अमरेन्द्र सिंह पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम गाजू, थाना-कछौना, हरदोई।
(अध्यापक / साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।) ◆अमृतपाल पुत्र गुरुदीन निवासी ग्राम बरवा सरसड, थाना बघौली, हरदोई।(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)
●अरविन्द कुमार पुत्र टेकराम वर्मा निवासी रेलवेगंज, कालोनी पत्रसैनी, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पश्निक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)
◆शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना-बघौली, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगड़ी, हरदोई।)
●मंसाराम शुक्ला पुत्र सुवेदार निवासी ग्राम चनोखर, थाना-बधौली, हरदोई।
(अध्यापक / साल्वर स्मृति इण्टर कालेज, तरौली, हरदोई ।
◆अदिति गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता निवासी मो० ठाकुरगंज, पत्रसैनी, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई)
●सगुन गुप्ता पुत्री अनूप गुप्ता निवासी कस्बा व थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगड़ी, हरदोई।)
◆प्रियांशी पाल पुत्री राजू पाल निवासी गैसिंहपुर थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह परिसक इण्टर कालेज, कटिया मऊगड़ी, हरदोई)
● सगुन सिंह पुत्री अमित सिंह निवासी ग्राम दीननगर थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मकगड़ी, हरदोई)
◆ माही सिंह पुत्री अमित सिंह निवासी ग्राम दीननगर, थाना-कछौना, हरदोई।
●सुकृति चौरसिया पुत्री हरीशचन्द्र चौरसिया ग्राम व थाना कछौना, हरदोई।
साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।
(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगड़ी, हरदोई)
◆ आख्या सिंह पुत्री मिथिलेश सिंह ग्राम बालामऊ, थाना-कछौना, हरदोई।
(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)
◆ जान्ह्वी गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता मो० ठाकुरगंज, पत्रसैनी, थाना-कछौना, हरदोई।
(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)
◆पल्लवी पाल पुत्री राजू पाल निवासी गैसिंहपुर थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई)
बरामदगीः
हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 11 अदद। (जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज)
हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 17 अदद। (जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज)
हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 02 अदद। (स्मृति इण्टर कालेज)
इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं-01 अदद। (जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज)
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा से सम्बन्धित बिना लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं-28 अदद। (ए-कापी)
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा से सम्बन्धित बिना लिखी हुई उत्तर
पुस्तिकाएं 49 अदद। (ए-कापी) प्रवेश पत्र-65 अदद। विभिन्न तिथियों की परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों के नाम व रोल नम्बर की सूची-27 अदद।
कृषि अर्थशास्त्र की पुस्तक 01 अदद।
एक दर्जन मोबाइल फोन। दो आधार कार्ड बरामद हुआ।
स्थान :
जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, के बगल में बने केन्द्र व्यवस्थापक राम मिलन सिंह का मकान। दिनांक 07-03-2025 प्रातः 10.45 बजे।
जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, के केन्द्र व्यवस्थापक अनिल सिंह का कमालपुर-कछौना स्थित मकान। दिनांक 07-03-2025 प्रातः 10.45 बजे।
◆मोटी रकम लेकर बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने ले रखा है ठेका।।
गिरफ्तार नकल माफियाओं से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबन्धक अनिल सिंह हैं जो इस विद्यालय में वर्तमान समय में आयोजित बोर्ड परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापक भी है। इसी प्रकार जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज के प्रबन्धक राम मिलन सिंह है, जो इस विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक भी है, परन्तु वास्तविक रूप से विद्यालय का प्रबन्धन एवं कार्य उनके पुत्र मनीष सिंह द्वारा सम्पादित किया जाता है, मनीष सिंह एवं अनिल सिंह द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने हेतु ठेका लिया गया है। इनके द्वारा नकल हेतु अलग-अलग रेट तय किये गये है। भारी संख्या में साल्वर और अध्यापक इनके घरों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करते है, जहाँ पर मौजूद स्कूल के अध्यापको को इनके द्वारा समय से पूर्व प्रश्न पत्र ह्वाटसएप के जरिये उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित उत्तर पुस्तिका इन्ही अध्यापको के माध्यम से साल्वरो को उपलब्ध करायी जाती है। अध्यापक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बोलकर हल कराते है तथा कठिन प्रश्नों की नकल पर्ची बनाकर भी साल्वरों को देते है। शेष प्रश्नो को साल्वर स्वयं हल करते है। एक पाली में एक साल्वर 02 परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखता है। जिसके बदले में साल्वर को प्रति कापी 1000/- रूपये दिये जाते है। इन नकल माफियाओं द्वारा साल्वरों के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के एवज में 25-50 हजार रूपये वसूले जाते है। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र में मौजूद नहीं होते है, उनकी उत्तर पुस्तिका साल्वर के माध्यम से केन्द्र के बाहर लिखी जाती है परन्तु अटेंडेन्ट सीट में उनकी हाजिरी तब तक नहीं अंकित की जाती जब तक उनकी उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र मे नही पहुंचती है। परीक्षा केन्द्र में उत्तर पुस्तिका आ जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थी को अटेंडेन्ट सीट में उपस्थित दिखाकर साल्वर द्वारा लिखी गयी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु बोर्ड भेजे जाने वाले बण्डलों में रखवाकर भेज दिया जाता है। इन नकल माफियाओ के माध्यम से परीक्षा दे रहे ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा केन्द्र में तो मौजूद होते है परन्तु उनकी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्र के बाहर साल्वरों के माध्यम से बाहर लिखी जाती है। अटेंडेन्ट सीट में उन्हे शुरू से ही उपस्थित दिखाया जाता है और उनकी उत्तर पुस्तिका भी जमा की जाती है। परन्तु उक्त परीक्षार्थी की साल्वर के माध्यम से बाहर लिखी गयी उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र पर आने पर उसे मूल्यांकन हेतु भेजे जाने वाले बण्डल में रखकर वास्तविक परीक्षार्थी द्वारा लिखी गयी उत्तर पुस्तिका निकाल कर नष्ट कर दिया जाता है।
उपरोक्त सम्बन्ध में थाना कछौना, जनपद हरदोई में मु०अ०सं० 75/25 धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) बीएनएस व 8, 11, 13 (5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 तथा मु०अ०सं० 76/2025 धारा 8. 11. 13 (5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 का अभियोग थाना कछौना, जनपद हरदोई पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।