मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

गोण्डा- उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसो0 के तत्वावधान में सेवानिवृत्त होमगार्ड्स विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान में सेवानिवृत्त होमगार्ड्स विदाई सम्मान समारोह गांधी पार्क गोंडा में 15 अप्रैल को किया गया। इसमें सेवानिवृत्त हुए कम्पनी पंडरी कृपाल के जवान विश्वनाथ मिश्र को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र, मिष्ठान, धार्मिक ग्रंथ, साल, छाता व टार्च और नगद धनराशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र अंकम ओझा ने उप्र सरकार से अपील किया कि सेवानिवृत्त होने वाले जवानों को 20 लाख रुपए सहयोग व कार्यरत जवानों को आयुष्मान कार्ड, ईपीएफ आदि सुविधाओं से आच्छादित किया जाय। कार्यक्रम को पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश पांडे, राकेश पाठक, जय प्रकाश गोस्वामी, रामकृपाल वर्मा, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन कम्पनी पंडरी कृपाल के पदाधिकारी सूर्यमणि मिश्रा, जयशंकर शुक्ल, चन्द्र मोहन, ओंकार तिवारी, सन्तोष पाण्डे ने किया व इसमें सभी जवानों ने सहयोग किया। श्री ओझा ने बताया की श्री मिश्र 42 वर्ष सेवा कर 60 वर्ष पर सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर सदानंद तिवारी, वीरेन्द्र मिश्र, श्याम बाबू पाण्डेय, स्वामी नारायण गिरि, विश्वनाथ तिवारी, जगदम्बा शुक्ला, राजेंद्र दूबे, शिवराम मौर्य, अनिल मिश्रा, सन्तोष सिंह, प्रहलाद, रामसुंदर, महाराजदीन, श्याम नारायण तिवारी, कृष्ण चन्द्र तिवारी सहित अन्य होमगार्डस जवान मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।