मऊ :
चीफ फार्मासिस्ट डॉ0 सरफराज अहमद के सेवानिवृत्त पर दी गयी भावभीनी विदाई।
दो टूक : उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के सदस्य मऊ के चीफ फार्मासिस्ट रहे डॉ0सरफ़राज़ अहमद* पूर्व जिलाध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मऊ के सेवानिवृत्त होने पर शानदार विदाई समारोह का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी के सभागार में किया गया।
बताते चलें कि जनपद मऊ के कोपागंज निवासी डॉ0सरफराज अहमद सीएमओ कार्यालय में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0महेन्द्र यादव व डॉ0 साबिर खान की अगुवाई में सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह आयोजित कर *डॉ0सरफ़राज़ अहमद* को उनके सफलतापूर्वक स्वास्थ्य विभाग में दी गयी सेवा को सम्मान देते हुए उनको अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य विदाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य *अल्ताफ अंसारी* ने कहा कि *डॉ0सरफ़राज़ अहमद* ने विभाग में रहकर दिन दुखियों एवं असहाय गरीबों की मदद की है इसलिए वे आज भी लोंगो के दिलों पर राज करते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक *डॉ0 एस एन आर्या* ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा कर्मी कभी सेवानिवृत्त नही होते हैं वे आजीवन किसी न किसी रूप में लोगों की मदद करते रहते हैं।कार्यक्रम का संचालन *वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कुमार* ने किया।इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार ओम प्रकाश गुप्त, अब्दुल अजीम खान, डॉ0एस एन आर्या और डॉ0 मन्नान खान को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के *आयोजक समाजसेवी योगेश तिवारी* ने सबका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ट पत्रकार *ओम प्रकाश गुप्त,अब्दुल अजीम खान,, आचार्य रमाशंकर गुप्त,डॉअरुण कुमार मिश्र ,मन्नान खान,खुर्शीद खान , डॉक्टर अब्दुल मलिक, एडवोकेट मुज्तबा, डॉक्टर वकार अहमद अशोक कुमार यादव,सरोज यादव,रामानुज, रामभुवन मौर्य,जेपी मौर्य रहमतुल्लाह अंसारी,अलीम, राजीव अकेला,अशोक सिंह, रेखा श्रीवास्तव,साबिर इनामुलहक अंसारी,प्रताप चन्द्रसेन,सन्तोष,रामनिवास, नवीन सिंह डॉ0अजित यादव बालचंद गुप्ता,सहित सैकड़ो* लोग उपस्थित रहे।