।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
व्यूरो चीफ
दो टूक आज़मगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। जिसमें आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन रहा । फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी स्थित सोनी चिल्ड्रेन इंटर कालेज और एमआरडी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फूलपुर तहसील क्षेत्र के दशनवल गांव के रहने वाली श्रुति ने हाइस्कूल में 95.33 % लाकर पहली रैंक से जिले में टॉप की है। वही राम सागर इंटर कालेज भरचकिया मुतकल्लीपुर की छात्रा श्रुति ने जिले की टॉपर बन गयी ,वही भाई अंकुर को 93.50 % अंक के साथ जिले में दसवीं रैंक मिली है। भाई - बहन दोनों ने जिले को टॉप किया है। दोनों भाई-बहन एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। श्रुति अंकुर दोनों भाई-बहन हैं। श्रुति और अंकुर दोनों दसवीं में पढ़ते थे। फूलपुर तहसील के दशनवल गांव में इनका घर है। पूरे परिवार के साथ पिता प्रेमनाथ रहते हैं। श्रुति और अंकुर के पिता प्रेमनाथ प्राइवेट शिक्षक हैं। फूलपुर तहसील के बहाउद्दीनपुर गांव में संचालित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आराधना यादव ने 93.5 0% अंक पाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। आराधना यादव के पिता नरेंद्र यादव होमगार्ड हैं । इनका सपना रहा कि उनकी पुत्री बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। जिसके लिए दिन-रात मेहनत करते हुए नरेंद्र यादव अपनी पुत्री आराधना को पढ़ा रहे थे और उन्हें तब अधिक खुशी मिली जब पता चला कि उनकी पुत्री ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सोनी इंटर कालेज उफरी अंबारी के छात्र अतुल कुमार यादव पुत्र अरुण कुमार यादव 567 में से 500 अंक प्राप्त कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अतुल के पिता अरुण यादव और माता निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य करते हैं। अतुल ने 94.50 फीसद अंक प्राप्त किया है। अतुल कुमार यादव फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव के रहने वाले हैं। उधर एमआरडी इंटर कालेज अंबारी की छात्रा शालू यादव पुत्री प्रदीप यादव इंटरमीडिएट की परीक्षा में 600 में से 444 अंक प्राप्त कर जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया है। शालू यादव डीहकैथौली की रहने वाली हैं। अपने ननिहाल फूलपुर के मलगांव में अपने नाना पूर्व प्रधान उमाशंकर यादव के घर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शालू को कुल 88.80 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। एमआरडी इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद यादव एवं सोनी चिल्ड्रेन इंटर कालेज के प्रबंधक रविन्द्र यादव ने जनपद में स्थान लाने सहित सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।