मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

बाराबंकी :शिक्षक का देश प्रेम,जन्मदिन पर किया राषट्रगाना,लक्ष्य 1001 बार का है।||Barabanki:Teacher's patriotism, sang national song on his birthday, target is 1001 times.||

शेयर करें:
बाराबंकी :
शिक्षक का देश प्रेम,जन्मदिन पर किया राषट्रगाना,लक्ष्य 1001 बार का है।
दो टूक: जनपद बाराबंकी के टिकैत नगर कोटवा धाम प्राथमिक विद्यालय के ऑलराउंडर शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने 1001 बार राष्ट्रीय गान का लक्ष्य लेकर चलते हुए 94 राष्ट्रीय गान करवाया।
 सबसे बड़ी बात है उन्होंने अपने जन्मदिन पर यह राष्ट्रीय गान करवाया बच्चों की खुशी के लिए वे नए-नए प्रयास करते रहते हैं बच्चों से सवाल जवाब की और उनको पुरस्कृत भी किया पूरे समय बच्चों का कोतुहल का विषय बना रहा।।