लखनऊ :
एजेंट ने धोखाधड़ी कर अभियंता के खाते से निकाले 1.21 लाख ।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र चन्दन नगर पेट्रोल पम्प पर एक माह पहले एक क्रेडिट कार्ड एजेंट ने एक अभियंता को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर दस्तावेज हासिल किये और थोड़ी ही देर बाद खाते से लाखो रुपये पार कर दिया जिसका मैसेज मिलने पीड़ित अभियंता ने साइबर सेल समेत आलमबाग थाने पर शिकायत की है ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र भगवान दीन नार्दन रेलवे में जेई पद पर कार्यरत है । पीड़ित के अनुसार बीते 1 मार्च की शाम वह ऑफिस से निकलने के बाद चन्दन नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने गए थे जहाँ उनकी मुलाकात अखिल द्विवेदी पुत्र सुधीर कुमार निवासी सिरौली जिला हरदोई से हुई जिसने अपना परिचय एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एजेंट के रूप में दिया और क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर बात होने लगी जिसपर उन्होंने अपना केनरा बैंक खाते का स्टेटमेंट, पैन कार्ड और पासबुक डिटेल दे दिया जिसके आधे घंटे बाद ही उनके खाते से दो बार में एक लाख 21 हजार रुपये निकल गए | जिसका मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई | पीड़ित तत्काल साइबर सेल हेल्प लाईन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा आलमबाग थाने पर शिकायत की है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।