मऊ :
डॉ.आंबेडकर के जन्मदिवस (14अप्रैल) को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की उठी मांग।।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ उ.प्र., महाबोधि समाज सेवा समिति उ.प्र., सम्यक समाज सेवा संस्थान, आंबेडकर नवजागरण समिति एवं सोशल जस्टिस एडवोकेट फोरम उ.प्र. द्वारा संयुक्त रूप से डॉ. रामविलास भारती की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल को राष्ट्रीय पर्व/अवकाश घोषित करने के संबंध में माननीय राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन मऊ के जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार को सैकड़ों लोगों के साथ ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि भारतरत्न भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आम्बेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल को पूरे राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। यहाँ तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अन्य देशों में भी बाबा साहेब की जयंती को मनाया जाता है। किंतु इस तिथि को समय-समय पर अवकाश तो घोषित किया गया लेकिन इसे आजतक राष्ट्रीय पर्व/ राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है। भारतीय संविधान सर्वोपरि है, इसकी सर्वोच्चता को बनाते हुए इसके निर्माता और भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर के सम्मान में उनके जन्मदिन 14 अप्रैल को राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाय। सम्यक समाज सेवा संस्थान के संरक्षक सेवानिवृत पी.ई.एस.शिवचन्द राम ने कहा कि बाबा साहेब में आस्था रखने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जन्मोत्सव में प्रतिभाग किया जाता है। बाबा साहेब एक राष्ट्रीय व्यक्ति हैं और भारत के संविधान के पिता कहे जाते है। ऐसे में इनके जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित करना न्यायोचित होगा।
एडवोकेट हरिनाथ ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर आमजन की धड़कन बन चुके हैं। भारतीय संविधान का सम्मान करना मतलब डॉ. आम्बेडकर का सम्मान होना चाहिए। इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर अब पूरे देश के हर वर्ग समुदाय के पर्याय बन चुके हैं ऐसी स्थिति में भारतीयता के लिए आवश्यक है कि प्रथम भारतीय रहें, मध्य में भारतीय रहें और अंत तक सिर्फ और सिर्फ भारतीय ही बने रहें। इन्हें जातियों, धर्मों में बाटना बेमानी होगी। लोकतंत्र सेनानी राम अवध राव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर का जन्मदिन बहुजन समाज के लिए नववर्ष है। इस अवसर पर शिवचन्द राम, डॉ.रामविलास भारती, राम अवध राव, रामभवन प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, भूपेंद्र वीर, शैलेन्द्र कुमार, तपेश्वर राम, दुक्खी प्रसाद, कल्पनाथ, गोपाल जी , एडवोकेट संजय यादव , मुद्रिका, प्रमोद रावत, पुष्पेंद्र राणावत, हरीनाथ, कमलेश, सत्यम, अविनाश, चंदन कुमार, दिग्विजय, संजय कुमार, मनोज कुमार, जगदीश गौतम, बालेश्वर, प्रसेनजीत गौतम, विजय कुमार, शिवशंकर, अखिलेश, डॉ.तेजभान, बृजेश यादव, अखिलेश यादव, राजकुमार, योगेन्द्र कुमार, प्रभुनाथ, आदि उपस्थित रहे