गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय बाजार सहित आस पास क्षेत्र मे वाहन चेकिंग व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बीते रविवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में थाने की पुलिस टीमें शामिल रहीं। इस अभियान में पुलिस ने कस्बे सहित प्रमुख मार्गों, चौराहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए। टीमों ने अनेक वाहन की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनेक वाहन चालान किए गए।
प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने मंगलवार शाम को बताया कि बीते दो दिनों मे ई-रिक्शा व टेम्पो आदि का मिलाकर 2 लाख 30 हजार रूपये का ई-चालान किया गया। साथ ही इटियाथोक कस्बे मे मुख्य चौराहे पर सड़क के पटरियों से सटे कई अस्थाई दुकानों व ठेलो को हटवाकर रोड को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत 20 अप्रैल को कुल 220 वाहन चेक किए गए और 92 वाहन चालान किए गए। साथ ही 92 वाहनो से एक लाख 43 हजार रूपये का ई-चालान किया गया। इसी प्रकार 21 अप्रैल को पुलिस टीम ने करीब 200 वाहन चेकिंग किये। इस दौरान 58 वाहनों से 87 हजार रूपये का ई-चालान किया गया। उन्होंने कहा की क्षेत्र मे आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।