गोंडा- नगर के रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में निर्धन कन्याओं हेतु सामूहिक भव्य विवाह समारोह का आयोजन रविवार को किया जायेगा। इसमें हिंदू रीति रिवाज एवं पूरे वैदिक मंत्रोचार के साथ सायंकाल 14 वर वधू एक दूसरे को जयमाल पहनाते हुए परिणय सूत्र में बंधेगे। यह जानकारी समारोह के आयोजक और श्री राम जानकी धर्मादा समिति के महामंत्री संजय अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि जनपद के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से वर एवं वधू पक्ष के परिवारजन दोपहर 12 बजे तक विवाह स्थल पर पहुंचेगे और शाम 3 बजे जयमाल, शाम 5 बजे अग्नि फेरा एवं शाम 7 बजे तक विदाई संपन्न होगी। विवाह समारोह की प्रमुख सहयोगी मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा की अध्यक्ष अनीता मनीरामका ने बताया की सभी जोड़ों को नई गृहस्थी एवं खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक सामान दिए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से लोहे का बॉक्स, अटैची, एयर बैग, पलंग, गद्दा, चादर, प्रत्येक कन्या को 7 साड़ी, ब्लाउज व पेटिकोट, पायल, बिछिया व मंगलसूत्र, प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, कंबल, बर्तन व मिठाई आदि सामान समिति द्वारा देकर विदा किया जाएगा। विवाह संयोजक अनिल अग्रवाल ने बताया की सभी मेहमानों के लिए जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। श्री राम जानकी धर्मादा समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि इस आयोजन में सभी मारवाड़ी महिलाओं के विभिन्न संगठनों की प्रमुख भूमिका रहेगी। साथ ही नगर के संभ्रांत, प्रतिष्ठित एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों के एवं जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की भी संभावना है। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है, जिसमें विवाह संयोजक अनिल अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल मित्तल, कार्यक्रम सह संयोजक सरोज अग्रवाल, स्वागत समन्यवक अमिता अग्रवाल, विवाह सह संयोजक नीलम जैन, संस्कृत प्रमुख नीतू गर्ग के अलावा समाज के कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।