अम्बेडकर नगर :
20 अप्रैल 47 वें राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य शुभारंभ : जिलाधिकारी।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी ने आगामी 20 से 24 अप्रैल 2025 तक जनपद में आयोजित होने वाले 47वें राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु गठित की गई समस्त समितियों के नोडल अधिकारियों को अपने–अपने दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से प्रारंभ हो रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 18–19 अप्रैल से टीमों का जनपद में आगमन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने प्रत्येक टीम के साथ लगाए गए नोडल अधिकारियों को अपने से संबंधित टीम से समन्वय कर जनपद में उनके आगमन पर उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन व्यवस्था समिति को क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज एवं अधीक्षक रेलवे स्टेशन से समन्वय कर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क संचालित कर शिष्टाचार व्यवस्था के साथ ही खिलाड़ियों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में पहली बार आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी समितियां के नोडल अधिकारियों अपने-अपने कार्यों के प्रगति की रोजाना समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद के लिए गौरव का क्षण है कि यहां देश के विभिन्न प्रदेशों एवं हैंडबॉल क्लबों/अकैडमी की टीमें यथा पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आर्यावर्त हैंडबॉल अकैडमी, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन दीव, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र हैंडबॉल अकैडमी, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश की प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 20 अप्रैल 2025 को राजकीय हवाई पट्टी पर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होगा। जिसकी तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि जनपद में आने वाली समस्त टीमों के खिलाड़ियों एवं सदस्यों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे जब वह यहां से वापस जाएं तो अच्छी यादें लेकर जाएं।